CBSE Ruchira भाग 2 – Class 7 Sanskrit Chapter 15 लालनगीतम्- translation in Hindi (Hindi Anuvad), Hindi summary, English Translation, and English Summary are provided here. That Means, word meanings (शब्दार्थ:), सरलार्थ are given for the perfect explanation of 15 लालनगीतम्
class 7 sanskrit chapter 15 लालन गीतम पाठ में हम लोग कुछ ऐसे श्लोक या गीत पढ़ेंगे जो किसी बच्चे या फिर किसी पौधे के लालन-पालन में सुनाया जाता है |
जैसे किसी बच्चे को अगर सुलाना हो तो उसे हम यह सभी श्लोक गाकर सुना सकते हैं |
तो चलिए इस पाठ में exactly क्या हुआ है ? हम उसी को पढ़ लेते हैं |
Translation in Hindi (Anuvad)





Hindi Summary
प्रथम श्लोक में बताया गया है-
प्रातः सूर्य निकलता है तो पूरे पृथ्वी पर प्रकाश फैल जाता है | इस प्रकार पृथ्वी हंसती है पक्षी चहचहाते हैं और कमल भी खिल जाता है |
द्वितीय श्लोक में बताया गया है-
सुबह होते ही मंदिर में नगाड़ा बजता है ,घंटियां बजती हैं और नदी में नाव तैरती है |
तीसरे श्लोक में बताया गया है-
सुबह होते ही भिन्न-भिन्न रंग के फूल खिल जाते हैं और उन पर तितलियां मंडराती हैं |
चौथे श्लोक में बताया गया है-
सुबह होने पर प्रत्येक पेड़ पर नए नए पत्ते सूर्य के प्रकाश में सुशोभित हो रहे हैं |
पांचवें श्लोक में बताया गया है-
सुबह-सुबह गाय शुद्ध, स्वच्छ, मीठा और प्यारा दूध देती है |
छठे श्लोक में बताया गया है-
सुबह होने पर जंगल में बाघ गरजता है और शेर यानी सिंह दहाड़ता है |
सातवें श्लोक में बताया गया है –
सुबह होने पर हिरण नए-नए घास खाता है तथा चारों और खुशी से देखता है |
आठवें श्लोक में बताया गया है-
सुबह होने पर ऊंचा ऊंट धीरे धीरे चलता है और पीठ पर बहुत सारा भार होता है |
नौवें श्लोक में बताया गया है –
सुबह होने पर घोड़ा तेजी से दौड़ता है और दौड़ते समय कुछ भी नहीं खाता है |
दसवें श्लोक में कहा गया है-
इस डरावने भालू को देखो | यह भालू नाचता है| इसलिए आप लोग तालियां बजाओ |
Translation in English – Come soon
English Summary
The first stanza has been told-
When the sun rises in the morning, light spreads throughout the earth. Thus the earth laughs the birds flutter and the lotus also blossoms.
In the second stanza,
In the morning, the nagada rings in the temple, the bells are ringing and the boat floats in the river.
In the third verse,
Flowers of different colors bloom in the morning and the butterflies go on them.
In the fourth verse,
In the morning, new leaves on each tree are being adorned with sunlight.
In the fifth verse,
In the morning, the cow gives pure, clean, sweet, and lovely milk.
In the sixth verse,
In the morning, the tigers roam in the forest, and the lion’s roar.
In the seventh verse, it is said –
In the morning, the deer takes new grass and sees it all around happily.
The eighth stanza has been told-
In the morning, the higher camel runs slowly and there is a lot of load on the back.
In the ninth verse, it is said –
In the morning, the horse runs fast and does not eat anything while running.
The tenth stanza has been said-
Look at this scary bear. This bear dances. So you guys applaud.
Thank you bhaiya
Good explantions
Yo man you’re very good in sanskrit
Very helpful and useful site
same yaar
Please send the Sanskrit 15 chapter chitra varnan
Very helpful site
Awesome site
Used for my 7th exams:)
As quality material
Ghanta sahi
Bakwas
Very helpful website
awesome
Nice