Class 6 Sanskrit Chapter 5- वृक्षाः- Hindi Translation & English Translation

CBSE Ruchira Bhag 1 –Class 6 Sanskrit Chapter 5- वृक्षाः – translation in Hindi (Hindi Anuvad), हिंदी अनुवाद, Hindi meaning, Hindi arth, Hindi summary, English Translation, and English Summary are provided here. That means, word meanings (शब्दार्थ:), अन्वयः, सरलार्थ, are given for the perfect explanation of Ruchira भाग 1 – Sanskrit Class 6 Chapter 5- वृक्षाः |

If you have any confusion, ask on our Instagram ID: ask_babusahab

पञ्चम: पाठः
वृक्षाः

Translation in Hindi & English (Meaning/Arth/Anuvad)

वने वने निवसन्तो वृक्षा:।
वनं वनं रचयन्ति वृक्षा: ॥1॥

सरलार्थ – प्रत्येक वन (वन-वन ) में पेड़ रहते हैं । प्रत्येक वन (वन-वन ) को पेड़ (ही) बनाते हैं।

दूसरे शब्दों में – पेड़ों (वृक्षों ) के समूह से ही वन (जंगल) का निर्माण होता है।

In Other Words: A cluster of trees forms the forest.

शाखादोलासीना विहगाः।
तै: किमपि कूजन्ति वृक्षाः ।।2।।

सरलार्थ पक्षियाँ, (पेड़) की टहनी रूपी झूले पर बैठी हैं । (और इस प्रकार) पेड़, उनके द्वारा कुछ भी कूकते हैं ।

दूसरे शब्दों में – कहने का मतलब है, पेड़ों की टहनी पर बैठे हुए पक्षी कलरव करते हैं/ हल्ला करते हैं/ चहचहाते हैं।

In Other Words: Birds tweet while sitting on tree branches.

पिबन्ति पवनं जलं सन्ततम्।
साधुजना इव सर्वे वृक्षा: ॥3॥

सरलार्थपेड़ निरंतर हवा, पानी पीते है सभी वृक्ष मनो सज्जन लोग हैं।

दूसरे शब्दों में – जिस प्रकार अच्छे लोग अपना सारा काम निरंतर और सही समय पर करते हैं, बिलकुल उसी प्रकार ये वन के वृक्ष भी अच्छे हैं और इसलिए निरंतर हवा-पानी पीते हैं

In Other Words: As good people do their work continuously and at the appropriate time, these forest trees are also good and thus consume air and water continuously.

स्पृशन्ति पादै: पातालं च।
नभः शिरस्सु वहन्ति वृक्षा: ।।4।।

सरलार्थ (ये वृक्ष) जड़ रूपी पैरों के द्वारा पाताल को छूते हैं और शिर पर आकाश को ढोते हैं।

दूसरे शब्दों में – इन पेड़ों के जड़ घने और लम्बे हैं, और इन मजबूत पेड़ों की लम्बाई भी बहुत है।

In Other Words: The roots of these trees are dense and long. The length of these sturdy trees is also considerable.

पयोदर्पणे स्वप्रतिबिम्बम्
कौतुकेन पश्यन्ति वृक्षा: ॥5॥

सरलार्थ(ये) पेड़ जल रूपी आईना में अपनी छाया को उत्सुकता से देखते हैं।

दूसरे शब्दों में – वन के वृक्ष जल रूपी दर्पण/आईना में अपनी छाया/परछाई को उत्सुकता से देखते हैं।

In Other Words: Forest trees eagerly look at their shadows in water-like mirrors.

प्रसार्य स्वच्छायासंस्तरणम्।
कुर्वन्ति सत्कारं वृक्षाः।।6।।

सरलार्थ (ये) पेड़ अपनी छाया रूपी बिछावन को बिछाकर/फैलाकर (लोगों) का सत्कार करते हैं।

दूसरे शब्दों में – वन के वृक्ष अपनी सुन्दर-ठंडी छाया से लोगों का सत्कार करते हैं।

In Other Words: Forest trees greet people with their beautiful and cool shade.

👍👍👍

👍👍👍

NCERT Solutions for Class 6 Sanskrit Ruchira Bhag 1 + Hindi & English Translation of Sanskrit Class 6 Click below

Sanskrit Grammar Class 6

👍👍👍

About the Author: MakeToss

32 Comments

  1. thank you……………………………………………………………..superb.. translation is in hindi & english

    1. Hi superb 😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘 translation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

error: